अन्तर्राष्ट्रीय

तिआनजिन विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16० हुई

chinaबीजिंग। चीन के तिआनजिन के गोदाम में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 16० हो गई। विस्फोट हुए तीन हफ्ता हो चुका है और अभी भी 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मृतकों में 96 अग्निशमनकर्मी, 11 पुलिसकर्मी और 53 नागरिक शामिल हैं। 13 लापता लोगों में 8 अग्निशमनकर्मी और 5 नागरिक हैं। सैकड़ों लोग अभी भी अस्पताल में हैं। तिआनजिन में यह विस्फोट 12 अगस्त को हुआ था। जिस गोदाम में विस्फोट हुआ था उसमें खतरनाक केमिकल रखे हुए थे। इसमें 7०० टन तो सोडियम सायनाइड ही था।

Related Articles

Back to top button