उत्तर प्रदेश

तीन शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

लखनऊ। विभूतिखण्ड पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की स्कूटी से वारदात करने के लिए जा रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से सात मोबाइल, एक चेन, 7750 रुपये और चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। एसओ विभूतिखण्ड सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान सूचना मिली की कुछ लुटेरे चिनहट तिराहे की तरफ जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने कठौता झील के पास घेराबंदी कर स्कूटी सवार तीनों लुटेरों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विभूतिखण्ड के वास्तुखण्ड कठौता निवासी वीरेन्द्र सिंह उर्फ राज, चिनहट के कमता निवासी कुलदीप राजपूत और विभूतिखण्ड के कठौता पुरवा वास्तुखण्ड निवासी ओम करन बताया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से लूटा हुआ चेन, सात मोबाइल फोन, 7750 रुपये और चोरी की एक स्कूटी मिली है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने क्षेत्र में कई वारदात की है।

Related Articles

Back to top button