अन्तर्राष्ट्रीय

तीन स्मार्ट शहरों के विकास में मदद करेगा अमेरिका

indo_us flagवाशिंगटन। भारत में 100 स्मार्ट शहरों के विकास के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की योजना के तहत अमेरिका, भारत में तीन ऐसे शहरों के विकास में सहयोग देगा और भारत के 500 शहरों में नागरिक संठनों और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर स्वच्छ पेयजल और जलमल निकासी सुविधा प्रदान करने के लिये काम करेगा। जिन तीन स्मार्ट शहरों के विकास में अमेरिका सहयोग करेगा उनमें इलाहाबाद, अजमेर और विशाखापत्तनम शामिल हैं। यह घोषणा राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच शिखर वार्ता के बाद कल की गई। भारत सरकार ने 100 स्मार्ट शहरों के विकास की योजना बनाई है और इस संबंध में केंद्रीय बजट में 7060 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है। 2014-15 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि प्रधानमंत्री 100 स्मार्ट शहरों का विकास करना चाहते हैं जो बड़े शहरों के उप नगरों जैसे होंगे तथा वर्तमान अर्ध शहरी क्षेत्रों का आधुनिकीकरण किया जायेगा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button