राज्य

तीसरे दिन भी बादल के आगोश में पूरा राज्य, लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रांची: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से झारखंड में बने साइक्लोन सर्कुलेशन का असर सोमवार को तीसरे दिन भी देखने को मिला। पूरा राज्य बादल के आगोश में समाया हुआ है। सुबह से लगातार बारिश जारी है। इससे जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। 
-रामगढ़ में भैरवी नदी उफान पर है तो पतरातू डैम का जलस्तर हाईएस्ट लेवल को पार कर गया है। जमशेदपुर में भी स्थिति भयावह हो गई है।
-कई जगह पर डायवर्सन बह गया है। इधर, रांची में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। 
-नगर निगम की आधी अधूरी प्लानिंग का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कचहरी रोड में बन रहे डायवर्सन और रातू रोड क्षेत्र में बन रहे सीवरेज ड्रेनेज ने आफत ला दिया है।
-कीचड़ में गिरने की वजह से दुर्घटनाएं भी हो रही है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है जो पैदल ही स्कूल से घर आना जाना करते हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटे तक सर्कुलेशन का असर झारखंड के ऊपर रहेगा।
 
किसानों के लिए बड़ी राहत
-लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां शहर में लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में खुशी है। 70 किसानों ने अपने खेत में धान के बिचड़े की बुआई पूरी कर ली है।
-जहां पर कम बारिश की वजह से बुआई नहीं हुई थी, वहां पर भी काम शुरू हो गया है। हालांकि बारिश के साथ गिर रही बिजली से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button