अजब-गजबमनोरंजन

‘तुम बिन -2’ को लेकर खेला गया ये स्मार्ट मूव , अब कमाई की नहीं चिंता

maxresdefault-3ऐसे समय जब बॉलीवुड में प्रोडक्शन हाऊस और स्टूडियो बंद होते जा रहे हैं , फिल्मों को हिट करने के लिए छोटे स्तर पर रणनीति बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है।

मुंबई। शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘ रा.वन ‘ बनाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा अब अपनी सुपरहिट गानों वाली फिल्म ‘ तुम बिन ‘ का दूसरा भाग ले कर आ रहे हैं लेकिन फिल्म की रिलीज़ से पहले ही उसकी कमाई का संकट दूर हो गया है।

ख़बर है कि करीब साढ़े 12 करोड़ में बनी तुम बिन -2 के डिजिटल राइट्स को इस फिल्म के निर्माता यानि भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा ने रिलीज़ से पहले ही अमेज़ॉन को इतनी अच्छी कीमत पर बेच दिए हैं जिससे उनकी फिल्म की रिकवरी लगभग पूरी हो गई है। इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए निर्माताओं को यू के सब्सिडी भी मिलनी है और अभी सेटेलाइट राइट्स भी बेचे जाने हैं। तुम बिन-2 की तरफ से उठाये गए इस स्मार्ट मूव की इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा है जिसमें फिल्म की रिलीज़ के बाद निर्माता को सिर्फ अपने मुनाफ़े का ही इंतज़ार होगा। ऐसे समय जब बॉलीवुड में प्रोडक्शन हाऊस और स्टूडियो बंद होते जा रहे हैं , फिल्मों को हिट करने के लिए छोटे स्तर पर रणनीति बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है।

वैसे 15 साल पहले आई फिल्म ‘ तुम बिन ‘ के इस सीक्वल को लेकर काफ़ी चर्चा है लेकिन असली परीक्षा 18 नवम्बर से ही होगी जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में नेहा शर्मा , आदित्य सील और अश्मीन गुलाटी की तिकड़ी है।

 

Related Articles

Back to top button