फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

तृणमूल ने झांकी में शामिल न होने पर जताया विरोध

mamta_banerjeeकोलकाता : गणतंत्र दिवस समारोह की झांकियों में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल और तमिलनाडु जैसे ज्यादातर गैर भाजपा शासित राज्यों सहित तेरह राज्यों का प्रतिनिधित्व नहीं रहा। सोलह राज्यों और केंद्र के नौ मंत्रालयों की झांकियों को परेड में जगह मिली। हालांकि भाजपा शासित राजस्थान और पंजाब की झांकियां नहीं रहीं। हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के अलावा नगालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम जैसे कुछ पूवर्ोत्तर राज्यों का भी प्रतिनिधित्व नहीं था। झांकियों में केंद्रशासित क्षेत्र की भी कोई झांकी नहीं थी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार के अनुरोधों के बावजूद केंद्र ने पश्चिम बंगाल की झांकी को गणतंत्र दिवस में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। ओ ब्रायन ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए बंगाल की झांकी में कन्या श्री योजना का चित्रण था लेकिन इसको अनुमति नहीं दी गई।
उन्होंने कहा कि बंगाल की कन्याश्री योजना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग और यूनीसेफ ने बालिका शिखर सम्मेलन-2014 के लिए इस योजना का चयन किया था। इस योजना के तहत राज्य सरकार आठवीं से 12वीं कक्षा तक पढमई जारी रखने वाली लड़कियों को सालाना 500 रुपये छात्रवृत्ति उपलब्ध कराती है। अगर 18 साल से अधिक उम्र में भी लड़की पढ़ाई करती है और उसकी शादी नहीं हुई है तो 25 हजार रुपये एकमुश्त उसके बैंक खाते में जमा कर दिए जाते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के विरोध में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका। पुलिस सूत्रों ने कहा कि शहर के शंकर चौराहे के पास मुस्लिम किसान यूनियन के इनामुर रहमान तथा उसके 10-12 साथियों ने ओबामा के भारत दौरे का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका। पुलिस ने इस मामले में रहमान और 12 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button