स्पोर्ट्स

तेज गेंदबाज विनय कुमार ने रणजी में लगाई हैट्रिक

कर्नाटक से दो हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज

नई दिल्ली : कर्नाटक के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में मुंबई के खिलाफ हैट्रिक लेकर टीम इंडिया में अपनी वापसी का दावा पेश किया है। विनय पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विनय ने यह हैट्रिक दो अलग-अलग ओवरों में पूरी की। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट किया। इसके बाद अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर जय बिस्टा और आकाश पारकर को आउट किया। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनकी दूसरी हैट्रिक है और वह अनिल कुंबले के बाद कर्नाटक के लिए 2 हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। विनय ने 4 वर्ष पहले अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु को अपना आखिरी मुकाबला खेला था जिसमें उनकी गेंदबाजी बेकार रही। उन्होंने 9 ओवर में 11.33 की इकानॉमी रेट से 102 रन लुटा दिए थे। विनय के इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में एक और गेंदबाज विकल्प के तौर पर मिल गया है। 

 

Related Articles

Back to top button