ज्ञान भंडार

तेज धूप से तप गई राजधानी, अब ऐसा रहेगा मौसम

जयपुर।राजस्थान सहित पूरा उत्तर भारत गर्मी से तप रहा है। आने वाले दिनों में धूप में और तेजी का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आंधी से फिलहाल राहत रहने वाली है। राजधानी में तेज धूप से लू जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जबकि बाड़मेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे रह सकते है प्रदेश में गर्मी के तेवर…
तेज धूप से तप गई राजधानी, अब ऐसा रहेगा मौसम
 
– मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर में पारा 21 अप्रैल तक 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द बना रहेगा। जबकि आगामी सप्ताह में पूरे प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी।
– प्रदेश में रविवार से अगले हफ्ते तक सामान्य तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक हो सकता है।
-मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पूर्वी हवाओं के प्रभाव के कारण बनने वाली मौसमी दशाओं के चलते 15 अप्रैल से दिन के अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
– राजस्थान में भी लू और गर्मी की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
– राजस्थान में गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
– मौसम का यह रुख फिलहाल बदलने के कोई आसार नहीं हैं।
  
ये हैं बढ़ी गर्मी से हालात
– दो दिन में बढ़ी गर्मी के कारण सड़कों, बाजारों और दफ्तरों का माहौल एकदम बदल गया है।
– गर्मी के चलते एसी और कूलर से बिजली की खपत भी बढ़ गई है। दो दिन में ही एकदम 7 से 10 फीसदी घरेलू बिजली की खपत बढ़ने की बात कही गई है।
– गर्मी के कारण सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा जैसा माहौल बन गया है।
– राजधानी जयपुर में भी कमोबेश यही हाल है।
– गर्मी का असर पर्यटन पर भी तेजी से पड़ा है।
– यहां पर्यटन स्थल भी दोपहर में सूने ही रहे। वहां राजस्व के रिकॉर्ड से भी ये संकेत मिले हैं।

Related Articles

Back to top button