राजनीतिराष्ट्रीय

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और ओवैसी की मुलाकात

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसल्मिन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी दोस्ती का हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने राव के बयान की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ठीक ही कहा है कि देश अब भाजपा सरकार से त्रस्त हो गई है। वहीं कांग्रेस देश हित में अच्छा विकल्प नहीं है और न आगे हो सकता है। ओवैसी ने कहा कि चंद्रशेखर राव ने पिछले 4 साल के शासनकाल में राज्य में बढ़िया काम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के मुख्यमंत्री अब राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करना चाहते हैं। उन्होंने इसके संकेत देते हुए कहा था कि देश में बदलाव लाने के लिए मैं राष्ट्रीय राजनीति में उतरना चाहता हूं क्योंकि मौजूदा सिस्टम पूरी तरह नाकाम हो चुका है। केसीआर ने कहा था कि लोकतंत्र की 70 साल की कड़ी मेहनत के बाद भी लोग बहुत अच्छा बदलाव नहीं देख पा रहे। वहीं ओवैसी ने शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वह तेलंगाना से भाजपा और कांग्रेस को उखाड़ फेंकें। रैली में उन्होंने कहा कि भविष्य में हमें अपने विधायकों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना है। हमें यह भी तय करना है कि हमारी पार्टी तेलंगाना में आगे बढ़ सके।

Related Articles

Back to top button