अन्तर्राष्ट्रीय

तेल के दाम कम होने पर ट्रंप ने सऊदी अरब को दिया धन्यवाद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सऊदी अरब को तेल के दाम कम करने के लिए धन्यवाद कहा है। इससे ट्रंप की सऊदी के प्रति नरमी का पता चलता है। इससे एक दिन पहले भी ट्रंप ने कहा था कि सऊदी अरब के साथ रणनीतिक संबंध बनाए रखना और तेल की वैश्विक कीमतों पर लगाम लगाए रखना अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ हित में है।

तेल के दाम कम होने पर ट्रंप ने सऊदी अरब को दिया धन्यवाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के आलोचक और अमेरिका में रह रहे खशोगी की हत्या को लेकर दुनिया भर में सऊदी अरब और उसके शासकों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी। लेकिन ट्रंप ने इसके बावजूद भी सऊदी के साथ खड़े रहने की बात कही है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “तेल के दाम कम हो रहे हैं। अच्छा है! जैसे अमेरिका और दुनिया के लिए एक बड़ा टैक्स कम हो गया हो। आनंद लें! 54 डॉलर, केवल 82 डॉलर था, धन्यवाद सऊदी अरब, लेकिन ऐसे ही कम करो।”

Related Articles

Back to top button