अन्तर्राष्ट्रीय

तेहरान में प्रदूषण के चलते स्कूल बंद कराए गए

bandiतेहरान (एजेंसी)। ईरान की राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर की वजह से रविवार को अधिकारी बालवाड़ी (किंडरगार्टन) और प्राथमिक विद्यालय बंद करने के लिए मजबूर हो गए। यह घोषणा शनिवार के दिन की गई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तेहरान के राज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी हुसैन करीमी के हवाले से बताया कि तेहरान की आपात समिति रविवार को एक बैठक आयोजित करेगी। यह समिति तेहरान में वायु प्रदूषण पर चर्चा करेगी और निर्णय लेगी। अधिकारी ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि सरकारी कार्यालय और अन्य केंद्र भी बंद किए जाएं या नहीं। हाल के वर्षों में इरान की सरकार और संसद ने तेहरान की वायु प्रदूषण की समस्या दूर करने के लिए कई प्रयास किए हैं। इनमें पुराने ईंधन के बदले सुरक्षित ईंधन के लिए आग्रह करने वाला कानून पारित करना और ईंधन की बचत करने वाली कारें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button