टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

त्योहारों पर 7 फेरों में चलेगी कामाख्या-आनंद विहार विशेष ट्रेन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

kamलखनऊ। रेल प्रशासन ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 7 फेरों में करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 02503 कामाख्या-आनंद विहार साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 14, 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18 एवं 25 नवंबर दिन बुधवार को कामाख्या से 10 बजे प्रस्थान कर न्यू बोंगाईगांव से 12.32 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 16.15 बजे, कटिहार से 19.55 बजे, दूसरे दिन छपरा से 2.10 बजे, बलिया से 3.05 बजे, वाराणसी से 05.20 बजे, लखनऊ से 12.35 बजे तथा मुरादाबाद से 18.00 बजे छूटकर आनंद विहार 20.50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 02504 आनंद विहार-कामाख्या साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 16, 23, 30 अक्टूबर, 06, 13, 20 एवं 27 नवंबर, दिन शुक्रवार को आनंद विहार से 5.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 8.35 बजे, लखनऊ से 14.00 बजे, वाराणसी से 22.10 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, छपरा से 1.55 बजे, कटिहार से 8.45 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी 12.05 बजे तथा न्यू बोगांईगांव से 16.05 बजे छूटकर कामाख्या 19.30 बजे पहुंचेगी।
यादव ने बताया कि इन गाड़ियों में एसी टू टियर के 4, एसी थ्री टियर के 10 तथा एलडब्लूएलआरआरएम के 2 कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे।

Related Articles

Back to top button