जीवनशैली

त्वचा और बालों के लिए रामबाण हैं कीवी, और भी कई हैं फायदे

चीकू से दिखने वाले और खट्टे-मीटे के स्वाद सा कीवी अपने गुणों के लिए काफी जाना जाता है। इसको खाने के कई फयदे भी हैं। इसे डेसर्ट में खाएं या स्मूथी में इसका इस्तेमाल करें, यह सभी रूप में आपको फायदा ही देगा।कीवी खाने से आपकी त्वचा निखरती है। विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्त्रोत होने से यह आपकी त्वचा और बालों के लिए बहुत अच्छा है।

kiwi-fruit_1484302845

कीवी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और सेरोटोनिन सोने में मदद करता है। यह कंपाउंड्स आपके स्लीपिंग डिसऑर्डर को ठीक करता है जिससे आप रात को बेहतर नींद ले सकें।

कीवी में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है। कीवी में संतरे और नींबू से ज्यादा विटामिन-सी होता है। इसके इस्तेमाल से आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Back to top button