टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

थोड़ी रहत के बाद केंद फिर अपने पुराने रवैये पर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढोतरी जारी

नई दिल्ली। केंद्र ने 2.5 कम करने के बाद राज्य सरकार से 2.5 कम करने की अपील की थी। जिससे जनता को 5 रुपये की रहत मिली थी मगर ये महज़ दिखावा ही था। केंद्र के बेमुरौव्वत रवैये का दंश जनता को लगातार देखने को मिल रहा है। केंद्र लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों लगातार बढ़ोतरी कर रही है जिससे जनता में काफी रोष है। कटौती के बाद तेल की कीमतें बढ़ने की सिलसिला बना हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर बढोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे मंहगा हो गया है। अब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.36 रुपए प्रति लीटर हैं। डीजल के दाम 74.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। दिल्ली में लगभग 27 पैसे प्रति लीटर डीजल मंहगा हो गया है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हुआ है जिसके बाद वहां पेट्रोल 87.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.22 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है। इससे पहले आसमान छू रही तेल की कीमतों पर राहत देते हुए केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की थी लेकिन रोज बढ़ती तेल की कीमतों को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये कटौती ज्यादा दिन फायदा नहीं देने वाली। इसके साथ ही दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी गैस और एलपीजी गैस महंगी हो चुकी है जिसके चलते आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड रहा है। बीते रविवार को केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 2 रुपये 89 पैसे की वृद्धि की गई इसके अलावा बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 59 रुपये महंगा किया गया था। जिसके बाद सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 502 रुपये 40 पैसे और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 879 रुपये चुकाने होंगे। जानकारों की माने तो डॉलर के सामने लगातार कमजोर होते रुपये के कारण तेल कंपनियों को कच्चे तेल की कीमतें ज्यादा चुकानी पड़ रही है जिसके चलते कंपनियां रोज तेल की कीमतों में वृद्धि कर रही है। तेल महंगा होने के कारण ही रोजमर्रा की चीजें महंगी होती जा रही है क्योंकि तेल महंगा होने से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हुआ है। फिलहाल इस त्यौहारी सीजन में जनता को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 84.09 रुपये प्रति लीटर थी जबकि डीजल का दाम 76.20 रुपये प्रति लीटर। मुंबई में बुधवार को पेट्रोल 87.73 रुपये प्रति लीटर बेचा गया जबकि डीजल 77.93 रुपये प्रति लीटर बिका। लेकिन इन सबके बीच केंद्र सरकार व कर्इ राज्यों द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के करीब एक हफ्ते बाद उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय कैबिनेट ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.5 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला लिाया है। हालांकि मेघालय केबिनेट के इस फैसले से पहले से ही वित्तीय दबाव झेल रहे इस राज्य का खर्च का बोझ अौर अधिक बढ़ जाएगा। अाम जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों से फौरी राहत देने को लेकर मेघालय सरकार ने ये फैसला लिया है। कीमतो में ये कटौती गुरुवार सुबह से लागू हो जाएंगी। मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन तेन्साॅन्ग में ने बुधवार शाम को रिपोर्टर्स को कहा कि कैबिनेट बैठक में टैक्स डिपार्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया गया है। टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से भेजे गए इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में कटौती करने की बात कही गर्इ थी। 4 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने आम जनता को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में 1.5 रुपए प्रति लीटर कटौती करने का फैसला लिया था। इसके साथ ही तेल कंपनियों ने भी 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती किया था। कुल मिलाकर प्रति लीटर पेट्रोल आैर डीजल पर 2.5 रुपए की कटौती की गर्इ थी।

Related Articles

Back to top button