अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

दक्षिणी चीन सागर में पहुंचा अमरीकी युद्धपोत, चीन ने दी चेतावनी

phpThumb_generated_thumbnail (2)स्तक टाइम्स/एजेंसी:  वॉशिंगटन। अमरीकी नौसेना का “मिसायल डिस्ट्रॉयर” पोत “यूएसएस लासेन” दक्षिणी चीन सागर में चीन द्वारा निर्मित द्वीप से 12 समुद्री मील के दायरे के निकट पहुंच रहा है और वह कुछ घंटे तक वहां रूकेगा। अमरीका के एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि युद्धपोत ने आज सुबह सुबी के पा
स से यह यात्रा शुरू की।
अमरीकी पोत की यह यात्रा दक्षिणी चीन सागर के अधिकतर भाग पर चीन के अधिकारों के दावे के लिए चुनौती साबित हो सकती है। वहीं चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि अमरीकी युद्धपोत के 12 समुद्री मील के दायरे में पहुंचने की बात की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने कहा, “”यदि यह सच है तो हम अमरीका को ऎसा करने से पहले दोबारा सोचने की सलाह देते हैं।””

इससे पहले वॉशिंगटन स्थित चीन के दूतावास ने अमरीकी नौसेना के इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा था कि आवागमन की आजादी का दुरूपयोग शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं किया जाना चाहिए। दूतावास के प्रवक्ता जु हैकुआन ने कहा था कि अमरीका को उकसावे की हरकत से दूर रहते हुए क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को बनाए रखने के लिए संवेदनशीलता से काम करना चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button