राजनीतिराष्ट्रीय

दलित छात्र की आत्महत्या मामले में पासवान ने विपक्ष पर ‘ओछी राजनीति’ करने का लगाया आरोप

ram-vilas-paswan_650x400_41446994656इलाहाबाद: दलित छात्र की आत्महत्या मामले में केंद्र के न्यायिक जांच के आदेश देने और स्वयं प्रधानमंत्री के घटना पर खेद व्यक्त करने की बात कहते हुए शनिवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने विपक्षी दलों पर मामले में ‘ओछी राजनीति’ करने का आरोप लगाया।

पासवान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘रोहित वेमुला की मौत पर सभी दुखी हैं। प्रधानमंत्री ने स्वयं इस घटना पर खेद व्यक्त किया है। न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अगले तीन माह में जांच पूरी होने की संभावना है। जांच पूरी होने तक इसमें आगे सवाल खड़े नहीं किए जाने चाहिए। ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे कुछ विरोधी ‘ओछी राजनीति’ करने में लिप्त हैं।’’

शनिवार को दिन में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मामले में विरोध-प्रदर्शन किया और मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और विश्वविद्यालय के कुलपति बंडारू दत्तात्रेय के इस्तीफे की मांग की। पासवान के काफिले के रेस्ट हाउस पहुंचने पर उन्होंने प्रवेश द्वार भी जाम कर दिया था।

 

Related Articles

Back to top button