राष्ट्रीय

दहशतगर्दी के खिलाफ भारत पाकिस्तान के साथ: मोदी

modi newनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात करके पेशावर में हुए आतंकी हमले पर अफसोस जताया और नवाज शरीफ को इस बात का भरोसा दिलाया की भारत दहशतगर्दी के खिलाफ पाकिस्तान के साथ है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना की है और मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है। मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मैं पेशावर के स्कूल में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह एक ऐसी क्रूरतापूर्ण वहशी कार्रवाई है जिसका बयान नहीं किया जा सकता है और इस हमले ने अधिकतर मासूम लोगों तथा स्कूलों में बच्चों की जानें ले ली हैं। आज हमले में जिन लोगों ने अपने प्रिय बच्चों की जानें गंवाई हैं, मैं उन्हें अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। हम दुख की घड़ी में उनके साथ हैं और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि इस अमानवीय एवं क्रूर हमले ने आतंकवाद के असली चेहरे को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी श्रद्धांजलि उन बच्चों को देता हूं और अपनी हार्दिक संवेदना उन परिवारों को प्रकट करता हूं जिनके बच्चे पेशावर में आतंकवादी हमले में मारे गये। एजेंसी

Related Articles

Back to top button