फीचर्डराष्ट्रीय

दाऊद इब्राहिम अपने भांजे की शादी और रिसेप्शन में : क्या स्काइप के जरिए होगा शामिल?

dawood-ibrahim_650x400_71471342895मुंबई: देश का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के भांजे की आज मुंबई में शादी और रिसेप्शन है. कहा जा रहा है कि वह शादी या रिसेप्शन में स्काइप के जरिए शामिल हो सकता है. सुरक्षा एजेंसियां शादी और रिसेप्शन दोनों पर नजर रख रही हैं.

भांजा अलीशाह पारकर दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा है. हसीना पारकर की दो साल पहले मौत हो गई थी. शादी एक मस्जिद में होगी और इसमें तकरीब15 रिश्तेदार जुटेंगे. शादी में दाऊद का भाई इकबाल कासकर शामिल हो सकता है जिसे पिछले ही साल गिरफ्तार किया गया था. कासकर पर वसूली और उत्पीड़न के आरोप थे. बाद में उसे जमानत मिल गई थी.

 

(शादी का इंविटेशन कार्ड)

परिवार के करीबी सूत्र बताते हैं कि उन्हें बताया गया है कि 60 साल का हो चुका दाऊद पाकिस्तान के कराची में है और वह स्काइप के जरिए सेरेमनी में शामिल होगा.  

दाऊद मुंबई में 1993 के सांप्रदायिक दंगों को वित्तपोषित करने और योजना बनाने का आरोपी है. इसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. वह अब भी डी-कंपनी खुद ही चलाता है. डी कंपनी मर्डर, वसूली और हथियारों की स्मगलिंग जैसे अवैध कारोबार करती है.

Related Articles

Back to top button