टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

दादा ने दी दूसरे टेस्ट के विराट कोहली को ये सलाह, अगर माने तो अच्छा होगा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया बल्लेबाजों मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि दोनों बल्लेबाजों को मैदान पर प्रतिबद्घता के साथ बल्लेबाजी करने जरूरत है। उन्होंने साथ ही विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में टीम में कोई बदलाव न करने की नसीहत दी है। भारत श्रृंखला के पहले मैच में 31 रन से हार गया था तथा कोहली को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के आक्रमण के आगे नहीं टिक पाया।

https://www.instagram.com/p/BmFN2oagouO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, अगर आपको टेस्ट मैच जीतना है तो फिर प्रत्येक को रन बनाने होंगे। उन्होंने कहा, यह पांच मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट है और मेरा मानना है कि टीम में वापसी करने और अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय को अधिक प्रतिबद्घता दिखानी होगी क्योंकि वे पहले भी ऐसी परिस्थितियों में रन बना चुके हैं। गांगुली ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हार के लिए कप्तान जिम्मेदार है। अगर आप कप्तान हो तो हार के लिए आपकी आलोचना होगी जैसे की जीत पर बधाई आपको मिलती है। उन्होंने कहा, कोहली की आलोचना इसलिए भी होती रही है कि क्या उन्हें अपने बल्लेबाजों को बाहर करने से पहले पर्याप्त मौके देने चाहिए। इंग्लैंड की परिस्थितियों में स्विंग के सामने नाकामी अब बहाना नहीं हो सकता है क्योंकि हर कोई जानता है कि इंग्लैंड में उन्हें कैसी परिस्थितियों का सामना करना होगा। गांगुली ने कहा, यह सच है लेकिन लगातार अंतिम एकादश से छेड़छाड़ और बदलाव करने से खिलाडयि़ों के दिमाग में भय समा सकता है कि इतने वर्षों के बाद भी वे टीम प्रबंधन का भरोसा जीतने में नाकाम रहे। गांगुली ने इसके साथ ही कहा कि खिलाडयि़ों के लिए सभी प्रारूपों में खेलना महत्वपूर्ण है। इस संदर्भ में उन्होंने पिछली भारतीय टीमों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, पूर्व की दिग्गज टीमों चाहे वह आस्ट्रेलिया हो, दक्षिण अफ्रीका या हमारी टीम, के साथ अच्छी बात यह थी खिलाड़ी दोनों प्रारूपों में खेलते थे। इनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और मैं शामिल थे। गांगुली ने कहा, इसलिए जब आप एक या दो मैचों में असफल रहते थे तो आपके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी का मौका रहता था। प्रथम श्रेणी मैचों में 150 रन बनाने से आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की भरपाई नहीं कर सकते। इस टीम में विराट को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज सभी प्रारूपों में नहीं खेलता है। कुल मिलाकर अब देखना होगा कि दादा की यह सलाह विराट मानते हैं कि नहीं। टीम को दूसरे टेस्ट में वापसी करनी होगी नहीं तो इंग्लैंड भारत पर हावी हो सकता है।

Related Articles

Back to top button