टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डराज्य

दिल्ली के निवासियों के लिए यह एक बड़ा लाभ

Arvind-kejriwalएजेंसी/ नई दिल्ली : दिल्ली के निवासियों के लिए यह एक बड़ा लाभ मिला है कि जनता को अब स्वास्थ्य बीमे का लाभ मिलेगा। दरअसल मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी दिल्ली वासियों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट ने दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की योजना को स्वीकृति दे दी है।

इस योजना के तहत अब लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत पैमेंट हेतु तीन स्तर निर्मित किए जाऐंगे इस तरह की बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष में 3 हजार रूपए से अधिक का भुगतान लोगों को नहीं करना होगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले दिल्लीवासियों हेतु सरकार प्रीमियम का भुगतान भी करेगी। इस तरह की योजना हेतु दिल्ली के निवासियों को पात्र किया जाएगा।

लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दिल्ली का उनका एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड प्रदान करना होगा। इस तरह की स्कीम हेतु 1800 मेडिकल प्रोसिजर कवर किए जाऐंगे। इस तरह की योजनना से 700 करोड़ रूपए भी खर्च होंगे।

Related Articles

Back to top button