टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्ड

दिल्ली में 22 से 25 मई तक चांदनी चौक होगा ‘मोटर फ्री’

एजेंसी/chandni-chowk--6-650_146317032686_650x425_051416014941राजनाधी दिल्ली का तंग गलियों में खचाखच भीड़ वाला इलाका यानी चांदनी चौक 22 मई से लेकर 25 मई तक मोटर फ्री होगा. यानी यहां किसी भी मोटर वाहन की आवाजाही पर रोक होगी. दिल्ली सरकार 4 दिन के लिए इस ट्रायल का आयोजन कर रही है.

शुक्रवार को शाहजेहानाबाद रिडेवलपमेंट बोर्ड, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, लोकल आरडब्ल्यूए, स्थानीय व्यापारियों और एनजीओ की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब इस इलाके में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच किसी भी मोटर वाहन की आवाजाही पर रोक होगी.

इतना ही नहीं यहां रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक ही सामान की लोडिंग और अनलोडिंग हो सकेगी. सड़क के दोनों ओर तीन लेन बनाई जाएगी. एक लेन रिक्शा के लिए, दूसरी साइकिल के लिए और तीसरी पैदल चलने वालों के लिए होगी. इ-ट्राम और ई-बसों का ट्रायल भी इन्हीं 4 दिनों में होगा.

प्रस्ताव पर अंतिम मुहर सोमवार को दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लगाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button