दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए पीजी कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। डीयू के पीजी कोर्सेज के लिए सेेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बृहस्पतिवार शाम छह बजे से शुरू हो जाएगा। पंजीकरण 24 मई आधी रात तक कराया जा सकेगा। कोर्सेज में प्रवेश लिए लिए प्रवेश परीक्षा का दौर जून से शुरू होगा। छात्र कोर्सेज में आवेदन ऑनलाइन पीजी एडमिशन पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली बार प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली के अलावा जम्मू, बैंगलूरू, वाराणसी, कोलकाता व नागपुर में भी आयोजित की जाएंगी। दो घंटे की प्रवेश परीक्षा मेें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि कुछ विदेशी भाषाओं की प्रवेश परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, जरूरी दस्तावेज की जानकारी, सेंटर आवंटन, प्रवेश परीक्षा नतीजों, समूह चर्चा व साक्षात्कार के स्थान की जानकारी भी ऑनलाइन ही दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार फीस का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए जनरल-ओबीसी कैटगरी के लिए पंजीकरण फीस 500 रुपये होगी और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी (पर्सन वीथ डिसएबिलिटी) कैटगरी के लिए फीस 250 रुपये होगी। सभी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन एक सप्ताह तक 19 जून से 23 जून के बीच किया जाएगा। क्वैशचन बुकलेट हिंदी व अंग्रेजी में उपलब्ध होगी