राष्ट्रीयलखनऊ

दिल्ली हादसे के बाद लखनऊ चिडियाघर में बढी सुरक्षा

lko zooलखनऊ। दिल्ली के चिडियाघर में बाघ के बाडे में हुए दर्दनाक हादसे के मद्देनजर लखनऊ प्राणि उद्यान चिडियाघर में मांसाहारी वन्य जीवों के बाडे में सुरक्षा एवं सतर्कता बढा दी गयी है। प्राणि उद्यान के निदेशक अनुपम गुप्ता के अनुसार प्रत्येक मांसाहारी एवं खतरनाक वन्य जीव के बाडे मे सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये हैं। इसके लिए जू वॉलेन्टियर्स को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि दर्शकों को मना करने के बावजूद स्टैण्ड अप बैरियर पर चढने की घटनाओं को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बैरियर के रुप में चेन लिंक लगाने का निर्णय भी लिया गया है। चेन लिंक लगने के बाद अब दर्शक स्टैंड अप बैरियर पर खडे नहीं हो पायेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि प्राणि उद्यान के कर्मचारियों तथा सुरक्षाकर्मियों द्वारा दर्शकों को जागरु क करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जायेगी। दर्शकों के लिए भी जागरु कता अभियान एवरनेस कैम्पेन चलाये जायेंगे। गौरतलब है कि 23 सितम्बर को दिल्ली चिडियाघर में मकसूद नामक दर्शक सफ्दे बाघ के बाडे में गिर गया था और बाघ ने उसे मार दिया था।

Related Articles

Back to top button