दिल्लीफीचर्ड

दिल्‍ली में 15 जनवरी तक जारी रहेगा ऑड-ईवन नियम, दिल्‍ली हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी

100033-438541-delhi-trafficनई दिल्ली: दिल्ली में ऑड-ईवेन फॉर्मले पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ने कहा है कि यह फॉर्मूला 15 जनवरी तक जारी रहेगा । एक जनवरी से शुरू यह योजना 15 जनवरी तक निर्धारित है। दिल्ली की आप सरकार ने प्रदूषण में कमी लाने के लिए प्रयोग के तौर पर एक जनवरी को 15 दिनों के लिए सम विषम योजना लागू किया था। यह नियम सोमवार से शनिवार तक ही लागू रहता है।

सम-विषम योजना पर दिल्ली सरकार की अधिसूचना में हस्तक्षेप से दिल्ली हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया। हाईकोर्ट ने  आप सरकार को सम विषम वाहन योजना 15 जनवरी तक जारी रखने की अनुमति दी।

इससे पहले केजरीवाल सरकार ने इस फॉर्मूले को बेहद सराहा था। सम-विषम योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिल्लीवासियों के योगदान की सरहाना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इसने यह साबित कर दिया है कि आप ‘शासन’ और लोगों को नेतृत्व दे सकती है। केजरीवाल ने कहा कि अगर उचित नेतृत्व हो तो देश के लोग चमत्कार कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button