उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

दिसंबर में नहीं डेढ महीने पहले ही दौड़ने लगेगी लखनऊ मेट्रो

metro-56c7805a15ded_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/राजधानी में मेट्रो समय से पहले दौड़ने लगेगी। यह दावा खुद मेट्रो मैन डॉ. ई. श्रीधरन ने किया है। एलएमआरसी के प्रधान सलाहकार डॉ. ई. श्रीधरन ने शुक्रवार को घोषणा की कि मेट्रो रेल का ट्रायल दिसंबर नहीं अक्तूबर या नवंबर में होगा।
राजधानी में पहली मेट्रो ट्रेन सितंबर में आ जाएगी। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर अब लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन काम करेगा।
उन्होंने कहा कि वह ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच जारी मेट्रो निर्माण के काम से बहुत संतुष्ट हैं। ये काम बहुत तेजी से जारी है। इसमें और तेजी लाते हुए अब डेडलाइन को एक से डेढ़ महीना पीछे कर दिया गया है।

श्रीधरन ने शुक्रवार को राजधानी में मेट्रो परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच प्रबंध निदेशक कुमार केशव, निदेशक दलजीत सिंह और महेंद्र कुमार के साथ पूरी साइट देखी। इसके अलावा सरोजनी नगर में डिपो की साइट को भी श्रीधरन ने देखा।

उन्होंने मीडिया के सामने शाम को घोषणा की कि अब परियोजना का समय घटाया जा रहा है।

एलएमआरसी ऑफिस में प्रोजेक्ट को लेकर चल रही उल्टी गिनती के हिसाब से तीन दिसंबर को एलएमआरसी ट्रेन का ट्रायल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इस डेडलाइन को डेढ़ महीना तक पीछे ले जाया जाएगा। ताकि समय पहले ही मेट्रो का ट्रायल शुरू किया जा सके।
श्रीधरन ने बताया कि लखनऊ में प्रबंध निदेशक कुमार केशव और सभी निदेशकों और उनकी टीम का काम बहुत बढ़िया है।
यकीन है कि समय से पहले ही काम पूरा होगा। उन्होंने बताया कि सितंबर तक हर हाल में पहली मेट्रो ट्रेन राजधानी में आ जाएगी।

Related Articles

Back to top button