राष्ट्रीय

दीपा की अगली फिल्म में रणदीप-साराह की जोड़ी

deepa mehtaमुंबई। मशहूर इंडो-कनाडाई फिल्मकार दीपा मेहता आमिर खान और जॉन अब्राहम जैसे समर्पित अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं। वह अब रणदीप हुड्डा को लेकर एक फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं। फिल्म में हुड्डा के साथ कनाडाई अभिनेत्री साराह एलेन हैं। फिलहाल फिल्म का शीर्षक तय नहीं है।साराह दो दर्जन से अधिक फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं। उन्हें टेलीविजन कार्यक्रम ‘बीइंग ‘ूमन’ में उनकी पिशाच की भूमिका के लिए जाना जाता है। मीरा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा ‘‘मैं इस ग्रीष्म ऋतु के अंत में रणदीप हुड्डा के साथ एक फिल्म कर रही हूं। दिलकश एवं बेहतरीन अभिनेत्री साराह एलेन रणदीप के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह एक संजीदा भूमिका है मुझे यकीन है कि वह इसके साथ न्याय करेंगे।’’ फिल्म के बाकी कलाकार अमेरिका कनाडा और भारत से होंगे। मीरा ने कहा ‘‘कुछ कनाडा कुछ लॉस एंजेलिस से हैं। कुछ न्यूयॉर्क शहर और कुछ मुंबई से हैं। यह एक पुरुष-केंद्रित फिल्म है।’’ फिल्म में संगीत माइकल डाना का है। फिल्म में कुलभूषण खरबंदा भी हैं। गुलशन ग्रोवर भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्मकार मीरा ने बताया ‘‘मैं ‘अर्थ’ में गुलशन के साथ काम कर चुकी हूं और उन्होंने मुझे चौंका दिया था।’’ उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा में रह रहे भारतीय अच्छा काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button