टॉप न्यूज़फीचर्डस्वास्थ्य

दुनियां की सब से महँगी चाय

Most-Expensive-Tea-In-The-World-Tieguanyin-Tea_5778193f80bbdएजेंसी/ चाय दुनियां का सब से ज्यादा पसंद किया जाने वाल पेय पदार्थ है. यह आपको लगभग दुनियां के हर कौन में मिल जायेगी. अक्सर यह माना जाता है कि चाय की कीमत ज्यादा नहीं होती है यह सस्ती होती है. लेकिन क्या आप जानते है कि दुनियां में कुछ जगह कुछ ऐसी कीमती चाय भी मिलाती है जिसे पिने के लिए आपको अपना घर तक बेचने पड़ सकता है. 

पीजी टिप्स डायमंड टी दुनिया की सबसे महंगी चाय में से एक हैं. पीजी टिप्स का 75वीं जन्मदिन के मौके पर इस टी बैग को तैयार किया गया था. इस टी बैग में 280 डायमंड लगे हुए होते हैं. साथ ही एक टी बैग बनाने में कम से कम 3 महीने का समय लगता है. डायमंड के पैकेट में बिकने वाली इस चाय की कीमत 13000 डॉलर है, जिसका उद्देश्य लोगों को दान के लिए पैसे इकट्ठा करना है. 

दूसरी महँगी चाय है विंटेड नार्किसस. इस चाय का संबंध चीन से है. इस चाय से जुड़े कई मिथ और कहानियां इसकी खासियत को बयां करती है. आखिरी बार जब यह चाय बिकी थी तो इसकी कीमत 6500 डॉलर थी.

Related Articles

Back to top button