अन्तर्राष्ट्रीय

दुनियाभर में कोरोना के 12 लाख से ज्यादा मामले आए सामने, 69,444 लोगों की मौत

बाल्टीमोर: जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में इस वक्त कुल 8 लाख लोग पीड़ित हैं. इन 8 लाख लोगों में ज्यादातर यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और साउथ एशिया के हैं.

बता दें कि जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार पूरी दुनिया में अब तक COVID-19 से कुल 12,73,990 लोगों के बीमार होने की खबर आई है. जिनमें से 2,60,247 लोग ठीक हो चुके हैं और 69,444 लोगों की मौत हुई है.

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका (USA) कोरोना की वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. COVID-19 की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की जॉब अमेरिका में ही गई है.

अमेरिका में कुल 3,37,310 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ये संख्या स्पेन और इटली जैसे देशों से बहुत ज्यादा है जहां कोरोना की वजह से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इटली में COVID-19 की वजह से कुल 15,887 लोगों की मौत हो चुकी है. ये संख्या दुनियाभर में सबसे ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button