राष्ट्रीय

दुनिया के बेस्ट पर्वतारोही की नंगा पर्वत पर साथी सहित दोनों की मौत

दुनिया के सबसे बेहतरीन पर्वतारोही में शामिल टॉम बलार्ड और उनके साथ डेनियल नर्डी की पाकिस्तान के नंगा पर्वत पर मौत हो गई है. ब्रिटेन के रहने वाले टॉम और इटली के डेनियल ने आखिरी बार करीब 2 हफ्ते पहले 20,700 फीट की ऊंचाई से संपर्क किया था.

अधिकारियों ने पर्वतारोहियों की मौत की पुष्टि की है. पाकिस्तान में इटली के राजदूत स्टीफैनो पोन्टेकोर्वो ने ट्वीट कर कहा है कि स्पेन के पर्वतारोही एलेक्स टक्सिकोन ने टॉम और डेनियल की बॉडी की तलाश की.

टॉम की मां एलिसन हार्ग्रिव्स की मौत भी 1995 में K2 चोटी से उतरने के दौरान हो गई थी. उसी साल वह बिना किसी सहायता के एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला भी बनी थी.

30 साल के टॉम और 42 साल के डेनियल ने आखिरी बार 24 फरवरी को संपर्क किया था. वे नंगा पर्वत की चोटी तक जाना चाहते थे. यह नंगा पर्वत की चोटी के पास कई मौतें होने के बाद इसे किलर माउंटेन भी कहा जाने लगा है. पोन्टेकोर्वो ने कहा है कि जिस जगह पर पर्वतारोहियों की बॉडी मिली है वहां पहुंचना काफी कठिन था.

Related Articles

Back to top button