स्पोर्ट्स

दुनिया के सबसे अमीर भारतीय खिलाड़ी है धोनी

dhoniन्यूयार्क: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया के सबसे अमीर 100 खिलाड़ियों की सूची में शामिल अकेले भारतीय हैं जबकि अमेरिकी मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर शीर्ष पर हैं और इस सूची में गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी नाम हैं। दुनिया के सबसे रईस खिलाड़ियों की सूची में धोनी 23वें स्थान पर हैं। पिछले साल उनकी रैंकिंग 22वीं थी। इस साल धोनी की कुल कमाई तीन करोड़ 10 लाख डालर रही जिसमें 40 लाख डालर खेलने की एवज में मिले पुरस्कार और पारिश्रमिक है जबकि दो करोड़ 70 लाख डालर विज्ञापनों से होने वाली कमाई है । पिछले साल के आखिर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके 33 बरस के धोनी वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। फोर्ब्स ने कहा कि वह भारत को विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल तक ले गए जहां उन्हें आस्ट्रेलिया ने हराया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में रिकार्ड छठी बार फाइनल में पहुंची। वह एम एस धोनी (द अनटोल्ड स्टोरी)फिल्म के सह निर्माता भी है जिससे उनकी झोली में करीब 30 लाख डालर आए हैं ।

Related Articles

Back to top button