अन्तर्राष्ट्रीय

दुबई के पुलिस अधिकारी ने किया विवादित ट्वीट ‘वक्त आ गया है, जब हमें पाकिस्तानियों को नौकरी नहीं देनी चाहिए’-

दुबई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक के बाद एक ट्वीट कर भारतीयो की तारीफ की हैं. वहीं, पाकिस्तान की निंदा की है. ट्वीट में अधिकारी ने कहा कि भारत में रहने वाले लोग अनुशासप्रिय होते हैं. जबकि उसके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग बड़े ही आपराधिक किस्म के होते है. दरअसल पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के आरोप में 3 लोगों को हिरासत में लिया है. यह तीनों आरोपी मूल रूप से पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं. दुबई के पुलिस अधिकारी ने किया विवादित ट्वीट 'वक्त आ गया है, जब हमें पाकिस्तानियों को नौकरी नहीं देनी चाहिए'-

पाकिस्तान ने धाहि को कहा विवादित बयान देने वाला शख्स 
दुबई में जनरल सिक्योरिटी के प्रमुख धाहि खालफान ने एक के बाद एक ट्वीट कर ये बातें कहीं है. दुबई के अधिकारी के ट्वीट के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. पाकिस्तानी मीडिया ने इस पर कहा है कि कहा कि धाहि अपने विवादित बयान के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि विवादित ट्वीट के कारण ही उनके 2.66 मिलियन फॉलोवर हैं.

खाड़ी देशों के लिए खतरा है पाकिस्तान
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक खालफान ने गिरफ्तार पाकिस्तानियों की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पाकिस्तानी खाड़ी देशों के लिए खतरा पैदा करते हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तानी हमारे समाज में ड्रग्स की तस्करी करते हैं, इसलिए हमें अपने देश में उन्हें नौकरी देने और प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि शायद यही कारण है कि भारतीय अनुशासित होते हैं जबकि पाकिस्तानी नहीं होते हैं. भारतीय कैसे अनुशासित रहते हैं जबकि पाकिस्तानी अपराध और तस्करी में शामिल होते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने नागरिकों को पाकिस्तानियों को नौकरी नहीं देने की अपील करता हूं, यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम पाकिस्तानियों को नौकरी पर ना रखें.’

 

Related Articles

Back to top button