ज्ञान भंडार

दुल्हन कराची से आना चाहती है जोधपुर, नहीं मिल रही अनुमति

shadi_07_10_2016जयपुर। सीमा पर बढ़े तनाव के बीच दुल्हन पाकिस्तान से भारत आने की इजाजत मांग रही है लेकिन पाकिस्तान ने अब तक उसे इजाजत नहीं दी है। थक हारकर अब दुल्हन प्रिया के इंतजार में जोधपुर के रहने वाले दूल्हे नरेश टेवानी ने भारत सरकार से इस बाधा को दूर करने की गुहार लगाई है।

नरेश ने ट्विटर, फेसबुक पर भी सरकार को अपनी बात बताई है। नरेश के पिता कन्हैयालाल टेवानी बताते हैं कि हमने शादी का कार्ड छपवा लिया, कुछ मांगलिक कार्यक्रम भी शुरू हो गए लेकिन पाकिस्तानी प्रिया और उसके परिवार को अब तक वीजा नहीं दिया गया है।

सिंध प्रांत के रिवाज में शादी से एक महीने पहले दुल्हन ससुराल आ जाती है और फिर मांगलिक कार्यक्रम होते हैं। लेकिन उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव ने कई लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।

जोधपुर काटेवानी परिवार प्रिया के आने का इंतजार कर रहा है ताकि शादी की रस्में समय पर शुरू हो सके। नरेश टेवानी का रिश्ता तीन साल पूर्व कराची में रहने वाले एक डॉक्टर की पुत्री प्रिया के साथ तय हुआ। सात नवंबर को शादी की तिथि तय हुई है।

Related Articles

Back to top button