फीचर्डराष्ट्रीय

देशभर में मनायी जा रही ईद, मोदी-राजनाथ ने दी बधाई

नई दिल्ली : पूरे देश भर में आज ईद-उल फितर का जश्न मनाया जा रहा है। दिल्ली के जामा मस्जिद से लेकर भोपाल के ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई भी दी। दिल्ली के जामा मस्जिद में सुबह-सुबह नमाजियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। सिर्फ दिल्ली में ही नहीं देश की सभी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ लगी है। देश और दुनिया में लोग एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं। रविवार की शाम चांद दिखते ही मुस्लिम समाज के लोग खुशी से झूमने लगे। यूं तो सऊदी अरब में एक दिन पहले चांद देखे जाने की जानकारी यहां के लोगों को मिल चुकी थी, लेकिन लोग अपने यहां ईद का चांद देखने का एहतराम करना चाहते थे। ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button