दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ देश आज अपना 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराकर देश के 67वें गणतंत्र की जश्न मनाया। इस दौरान उनके साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मौजूद थे। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रपति ने अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित किया। इस दौरान सेना के तीनों अंगों ने अपने शक्ति का भी प्रदर्शन किया। हवा में जहां वायुसेना के जहाजों ने करतब दिखाए वहीं जमीन पर थल सेना के जवानों ने अपने पैरों की थाप दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी राजपथ पर पहुंचे और अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर उनको याद किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस का सीधा प्रसारण सीधे राजपथ से…