राष्ट्रीय

2 दिन बाद ठंड दोबारा लौटने के आसार, रहें तैयार, दिल्ली में फिर बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज

नई दिल्ली : दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर मैदानी इलाकों में तेज धूप खिल रही है और दिन का तापमान सुधर रहा है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी अभी गई नहीं है। उत्तराखंड के औली में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी से अगले 48 घंटों के दौरान पारा दो से तीन डिग्री लुढ़क सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत में इस समय न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री के बीच चल रहा है। अभी उत्तर भारत में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है और दूसरा आठ फरवरी को आ रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और इससे लगे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल, पंजाब, चंडीगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में बदलाव के आसार नहीं हैं।

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. एम. महापात्र ने कहा कि कड़ाके की सर्दी का दौर खत्म हो चुका है। दिन में धूप खिलने से मौसम में गर्माहट आई है, लेकिन अभी सर्दी पूरी तरह नहीं गई है। वैसे भी रात का तापमान आठ से दस डिग्री के बीच है जो स्पष्ट रूप से सर्दी की मौजूदगी दिखाता है।

Related Articles

Back to top button