टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

देश में एनआरसी लाने पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ : गृह मंत्रालय

नई दिल्ली : देश के कई स्थानों पर सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी लाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. राय ने कहा, ”अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.” सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है? गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी के विरोध में विरोधी दलों समेत कई संगठन करीब दो माह से इस मुद्दे पर भारी विरोध में उतरे हैं.

पिछले साल 15 दिसंबर से सीएए और एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन के कारण कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग और ओखला अंडरपास से आवाजाही पर पिछले वर्ष 15 दिसम्बर से ही पाबंदियां लगी हुई हैं.

Related Articles

Back to top button