उत्तराखंडराज्य

देहरादून में लाखों की चरस के साथ दो दबोचे

देहरादून(ईएमएस)। वरिष्ठ पुलिस अधक्षक ने देहात क्षेत्र में नशा तस्करों पर नकेल लगाने का दायित्व एसपी देहात को सौंप रखा है, जिन्होंने तस्करों को पकड़ने के लिए सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को मैदान में उतारा हुआ है। इसी के चलते त्यूणी पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़कर उनके पास से भारी मात्र में चरस बरामद की है।

आज पुलिस मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्वेता चौबे व सीओ विकासनगर पंकज गैरोला के निर्देशानुसार थाना त्यूनी पुलिस द्वारा लोहे के पुल त्यूनी से 2 तस्करों को 1 किलो 40 ग्राम अवैध चरस के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम मोहर सिंह नेगी पुत्र रूपी राम नेगी निवासी बानपुर तहसील त्यूनी देहरादून व बली राम चौहान पुत्र नैन सिंह निवासी रिक्षाणु थाना त्यूनी देहरादून बताये व बताया के वे लोग पहाड़ी इलाकों में जाकर स्वयं चरस निकालते हैं और बाजारों मे मांग के अनुसार छोटी छोटी मात्र मे लोगों को बेचते है। आज भी पहले से इकट्ठा की हुई चरस को त्यूनी बाजार में बेचने के लिए ला रहे थे। तस्करों के कब्जे से बरामद एक किलो 40 ग्राम चरस की कीमत हुई अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे डेढ़ लाख रूपए है।

Related Articles

Back to top button