फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर राजनाथ, बढ़ा सकते हैं सीज़फायर की मियाद


श्रीनगर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिनों के जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं। वह राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री, पुलिस एवं अद्धसैनिक बलों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार और सुरक्षा अधिकारी राजनाथ सिंह से रमज़ान के बाद भी सीजफायर को जारी रखने का आग्रह कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि ईद के बाद और 28 जून से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के दौरान भी संघर्षविराम जारी रह सकता है। राज्य पुलिस विभाग को हर रोज ही फिदायीन हमले की खुफिया जानकारी मिल रही है, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण आतंकवादी ऐसे हमले को अंजाम नहीं दे पा रहे।जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी सीज़फायर को बड़ी कामयाबी मान रहे हैं। साल 2000 में जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पांच महीने के लिए संघर्षविराम की घोषणा की थी, तो उस दौरान यहां करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी। साल 2017 के पहले छह महीनों में लगभग 900 आतंकी घटनाएं सामने आई थी, वहीं इस अब तक सिर्फ 410 आतंकी वारदात हुईं। इस संख्या में गिरावट अलग-अलग श्रेणियों में हुई है, जैसे हथियार छीनने, ग्रेनेड लॉबिंग, बैंक लूट, पत्थरबाज़ी और आईईडी ब्लास्ट। राजनाथ सिंह भारत-पाक सीमा के पास भी हालात का जायेजा लेंगे। सीमा पार से होने वाली गोलाबारी में इस साल कम से कम 20 लोगों की जान गई है और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दरअसल केंद्र सरकार ने रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए यहां एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की थी। हालांकि इसके एक ही दिन बाद कुपवाड़ा में आंतकियों और सुरक्षा बलों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुआ, जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे।इसके अलावा आतंकियों ने 31 मई को भी यहां सेना के गश्ती दल को निशाना बनाते हुए उन पर ग्रेनेड से हमला किया। हाल के दिनों में उत्तरी कश्मीर में सुरक्षा बलों में ग्रेनेड हमले की वारदातों में काफी इजाफा हुआ। सोमवार को शोपियां में हुए ग्रेनेड अटैक में चार पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग घायल हुए। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन इलाके में इंडियन आर्मी के पोस्ट पर आतंकियों ने धावा बोल दिया। आतंकियों ने 13वीं राष्ट्रीय रायफल्स और हाजिन पुलिस स्टेशन पर यह हमला किया।

Related Articles

Back to top button