उत्तर प्रदेश

दो समुदायों के बीच तनातनी

सम्भल: कोतवाली क्षेत्र में धार्मिक जुलूस के मार्ग पर छज्जा निर्माण को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच तनातनी हो गयी। तहसीलदार व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और छज्जे का निर्माण दुकान की हद में कराकर मामले का निस्तारण किया। शहर के बाजार गंज में हाजी नफीस पुत्र यासमीन ने एक दुकान खरीदकर उस पर निर्माण कार्य शुरू कराया। दुकान स्वामी ने सड़क की ओर छज्जा निकाल लिया जिससे मार्ग तंग हो गया। इस मार्ग से होकर धार्मिक जुलूस गुजरते हैं।
समुदाय विशेष के लोगों को धार्मिक जुलूस मार्ग पर अतिक्रमण कर रास्ता तंग किये जाने की भनक लगी तो उनमें रोष फैल गया। छज्जा निर्माण का विरोध करते हुए समुदाय विशेष के लोग मौके पर जमा हुए तो दूसरे समुदाय के लोगों से तनातनी का माहौल बन गया। शहर में सांप्रदायिक तनाव की सूचना मिलते ही अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं। तहसीलदार एवं कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घटनास्थल के आसपास जमा भीड़ को हटाया। दोनों समुदायों के लोगों से वार्ता के बाद छज्जे को दुकान की सीमा के भीतर बनवाकर मामले का निपटारा करा दिया जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button