व्यापार

दो साल में 10 हजार अमेरिकियों को नौकरी दिलाएगी इंफोसिस

नई दिल्ली: देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने 10 हजार अमेरिकियों को नौकरी देने की घोषणा की है. इंफोसिस के ट्वीट से यह जानकारी मिली . अभी कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब दो लाख है. इनमें से करीब दो हजार ऐसे लोग है जिन्हे अमेरिका में पिछले कुछ सालों के दौरान नौकरी पर रखा गया है.

गौरतलब है कि कंपनी की घोषणा ऐसे समय आई है,जब अमेरिकी प्रशासन की ओर से एच-1बी वीजा को लेकर सख्ती की बात कही जा रही है. बता दे कि तकनीक में दक्ष करीब 65 हजार लोगों को हर साल अमेरिका एच-1बी वीजा  उपलब्ध कराता है. इसके अलावा 20 हजार वीजा उन लोगों को दिए जाते हैं जिन्होंने अमेरिका में एडवांस डिग्री हासिल की है.पिछले दिनों अमेरिकी प्रशासन ने आरोप लगाया था कि इंफोसिस और टीसीएस ज्यादा वीजा पाने के लिए लॉटरी सिस्टम में ज्यादा संख्या में आवेदन करते हैं.नैस्कॉम के अनुसार 2014-15 में दोनों कंपनियों को साढ़े सात हजार से ज्यादा वीजा मिला, जो कुल संख्या का करीब 8.8 फीसदी बनता है.

ये भी पढ़ें: SBI के एटीएम से निकले 500 के बिना गांधी की तस्वीर वाले नोट

आपको बता दे कि इंफोसिस ने अमेरिकियों के लिए नई नौकरियां अगले दो सालों में देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए चार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन हब खोले जाएंगे. इसमें से पहला हब इस साल अगस्त तक इंडियाना में खोला जाएगा, जिसमें 2021 तक अमेरिकियों के लिए करीब दो हजार नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.इस बारे में कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का ने अमेरिका में अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल भविष्य को साकार करने के लिए कंपनी अगले दो सालों में तकनीकी रुप से दक्ष 10 हजार अमेरिकियों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है.

Related Articles

Back to top button