व्यापार

धनतेरस से पहले आपके लिए खुशखबरी! सोने-चांदी में बड़ी गिरावट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी :5-1438765968

गिरावट के साथ पीली धातु के तीन महीने के निचले स्तर पर लुढ़कने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपए गिरकर सवा महीने के निचले स्तर 26110 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। 

 
चांदी भी 500 रुपए फिसलकर 35300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई जो इसका भी सवा महीने का निचला स्तर है। धनतेरस और दीपावली से ठीक पहले के सप्ताह में स्थानीय बाजार में सोना 710 रुपए और चांदी 1470 रुपए टूट गई है। 
 
स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी मौसम के बावजूद मांग बिल्कुल नहीं आ रही। यहां तक कि धनतेरस पर चांदी के सिक्कों की खरीद शुभ माने जाने के बाद भी इनके भाव भी शनिवार एक-एक हजार रुपए प्रति सैकड़ा उतर गए। 
 
उनका कहना है कि वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के लगातार दबाव में रहने से ग्राहकों ने वैवाहिक मांग के लिए खरीदारी स्थगित कर रखी है। उन्हें उम्मीद है कि दिवाली के बाद कीमतें और गिरेंगी। दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को 220 रुपए गिरकर सोना स्टैंडर्ड 01 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर पर 26110 रुपए प्रति दस ग्राम और सोना बिटुर 25960 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया।
 
आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 50 रुपए उतरकर 22250 रुपए पर आ गई। वैश्विक दबाव के बीच सिक्का निर्माताओं और उद्योगों की सुस्त मांग से चांदी में भी गिरावट रही। चांदी हाजिर 500 रुपए लुढ़ककर 01 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 35300 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी वायदा 505 रुपए फिसलकर 34900 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। 
 
सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 49 हजार और 50 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोले गए। पिछले नौ कारोबारी दिवसों में से आठ में सोना-चांदी टूटे हैं जबकि गत शुक्रवार को इनमें तेजी रही थी। इन नौ दिनों में सोना 1155 रुपए और चांदी 2350 रुपए लुढ़क चुकी है। 
 
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.71 प्रतिशत यानि 18.95 डॉलर टूटकर इस साल अगस्त के बाद पहली बार 1100 डॉलर से नीचे 1089.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जो इसका तीन महीने का निचला स्तर है। अमेरिकी सोना वायदा भी 16.5 डॉलर टूटकर 1088.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में कल मजबूत आर्थिक आंकड़े आने से वहां दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है। इससे सोने में बड़ी गिरावट आई है। आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। बेरोजगारी का स्तर साढ़े सात साल के निचले स्तर पर आ गया। इससे डॉलर 1.4 प्रतिशत मजबूत होकर इस साल अप्रैल के बाद के उच्च स्तर पर पहुंच गया जिससे पीली धातु पर दबाव बढ़ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी भी 1.86 प्रतिशत लुढ़ककर 14.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

 

Related Articles

Back to top button