टॉप न्यूज़स्वास्थ्य

धूम्रपान करने वाली महिलाओं को दिल की बीमारी होने का ज्यादा डर

cigarette_325_081111103441एजेन्सी/वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि धूम्रपान करने वाली महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले दिल का दौरा पड़ने का खतरा 25 प्रतिशत ज्यादा होता है.वैज्ञानिकों ने यह निष्कर्ष 24 लाख लोगों के 30 साल तक लंबे अनुसंधान के बाद निकाला. वैज्ञानिकों ने पाया कि सिगरेट के धुंए में मौजूद जहरीला पदार्थ पुरुषों के मुकाबले महिलाओं पर ज्यादा असर करता है.

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वैज्ञानिकों को अभी कारणों का पता नहीं है, लेकिन ‘लांसेट’ में प्रकाशित रिपोर्ट खतरनाक है क्योंकि महिलाएं कम सिगरेट पीती हैं. मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के डा. राशेल हक्सले और जान्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डा. मार्क वुडवार्ड ने डेटा के 75 सेट का अध्ययन किया जिसमें 1966 और 2010 के बीच दिल का दौरा पड़ने जैसे दिल की बीमारियों के 67,000 मामले शामिल थे.

Related Articles

Back to top button