टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज का चौथा मुकाबला विराट ब्रिगेड ने 224 रन से अपने नाम किया। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के धमाकेदार शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
इस मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला बेशक न चला हो, लेकिन विकेट के पीछे उनकी चीते जैसी फुर्ती ने एक बार फिर आलोचकों की मुंह पर ताले जड़ दिए। दरअसल मैच धोनी ने अपनी सुपरफास्ट स्टंपिग से एक खिलाड़ी को शिकार बनाया था।
धोनी ने महज .08 सेकेंड में कीरन पॉल को स्टंप आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह वाकया रविंद्र जडेजा के 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ जब धोनी ने पॉल के क्रीज से बाहर निकलते ही उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया।
धोनी के स्टम्प आउट का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस का कहना है कि जो लोग धोनी की ढलती उम्र को लेकर उन्हें विश्व कप 2019 से बाहर करने की बात कर रहे हैं, यह वीडियो उनके लिए एक बेहतरीन उदाहरण है।
कई फैंस तो धोनी के इस तेज स्टम्प आउट की तुलना प्रकाश से कर रहे हैं। उनका कहना है कि दुनिया में अगर प्रकाश की गति से कुछ तेज है तो वो धोनी का स्टम्प आउट है।