भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। इसके पहले हुए तीसरे और आखिरी वनडे में हार के बाद भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर एक बार फिर अटकलें लगनी शुरू हो गई थी। चारों तरफ उनके संन्यास पर चर्चा होने लगी थी।
अब पूरी घटना के लगभग 3 हफ्ते बाद धोनी ने संन्यास की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। धोनी ने मंगवार को स्पष्ट किया कि इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप तक वह कोई फैसला नहीं करने जा रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने अंतिम वनडे के बाद धोनी ने मैच गेंद देने के लिए कहा था और तब से उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन उन्होंने आज खुलासा किया कि वह अगले साल की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के लिये तैयारी कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘मैंने गेंद इसलिए मांगी क्योंकि मैं यह देखना चाहता था कि हम पर्याप्त रिवर्स स्विंग क्यों हासिल नहीं कर पाए। अगले साल हमें इंग्लैंड में विश्व कप खेलना है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें रिवर्स स्विंग मिले क्योंकि यह महत्वपूर्ण है। अगर विरोधी टीम को रिवर्स स्विंग मिलती है तो हमें भी मिलनी चाहिए।’
धोनी ने कहा, ‘पारी खत्म होने के बाद आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के लिये गेंद अनुपयोगी हो जाती है इसलिए मैंने अंपायर से अनुरोध किया कि क्या मैं गेंद ले सकता हूं और उसे गेंदबाजी कोच को थमा दिया।’ यह पूर्व भारतीय कप्तान ‘रन एडम’ ऐप की शुरुआत के अवसर पर बोल रहे थे जिसके 25 प्रतिशत शेयर उन्होंने स्वयं लिये हैं। वह इसके ब्रांड एंबेसडर और मेंटर होंगे।
बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया के 2014 के दौरे पर बीच में ही अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी पिछले कुछ अर्से से मैच फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं। धोनी के लिए संन्यास का मसला हमेशा संवेदनशील रहा है। उन्होंने एक बार एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के सवाल के जवाब में संकेत दिए थे कि कम से कम 2019 विश्व कप तक तो यह उनके दिमाग में नहीं है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी का प्रदर्शन औसत रहा। अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से धोनी को अपने फैंस का निशाना भी झेलना पड़ा। उन्होंने 3 मैच की सीरीज में दो मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। उनका अधितकम स्कोर 42 रन रहा। दूसरे वनडे के दौरान उन्होंने 59 गेंदों पर 37 रन बनाए थे।
- 10046 रन बनाए हैं धोनी ने 321 वनडे मैचों में दस शतकों व 67 अर्द्धशतकों मदद से।
- 1487 रन टी-20 के 93 मैचों में बनाए हैं, जिसमें दो अर्द्धशतकों शामिल हैं।
- 02 विश्व कप धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में वनडे 2007 में टी-20 जीता है। साथ ही 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है।
- 10,000 से अधिक रन बनाने वाले धोनी श्रीलंका के कुमार संगकारा के बाद दुनिया के दूसरे विकेटकीपर हैं।