BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड 28 हजार से अधिक संक्रमणमुक्त

नयी दिल्ली (एजेंसी): देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी होने के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28 हजार से अधिक लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7.53 लाख के पार पहुंच गयी है। देश में पहली बार एक दिन में 28,472 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी अवधि में संक्रमण के 37,724 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या करीब 11.93 लाख हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37,724 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 11,92,915 हाे गयी जबकि मृतकों की संख्या 648 बढ़कर 28,732 हो गयी है। इसी अवधि में 28,472 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,53,050 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,11,133 सक्रिय मामले हैं।

विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 8,336 नये मामले सामने आये और 246 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,27,031 और मृतकों की संख्या 12,276 है, वहीं 1,82,217 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 4965 नये मामले सामने आये और 75 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,80,643 और मृतकों का आंकड़ा 2,626 हो गया है। राज्य में 1,26,670 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button