उत्तर प्रदेशफीचर्ड

नई पार्टी नहीं बनाएंगे मुलायम, शिवपाल को लगा झटका

बोले, अखिलेख मेरे पुत्र तो उनको मेरा स्वाभाविक आशीर्वाद

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर शिवपाल सिंह यादव के अरमानों पर पानी फेरना का काम किया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मुलायम सिंह यादव ने सपा से अलग नई पार्टी बनाएंगे लेकिन मुलायम सिंह यादव ने आज गठन संबंधी कयासों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वह कोई नहीं पार्टी नहीं बनाएंगे। इसके साथ ही कहा कि सपा अध्‍यक्ष और पुत्र अखिलेश यादव को उनको आशीर्वाद है। एक प्रेस कांफ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश ने तो कहा है कि आपने उनको अपना आशीर्वाद दिया है तो इस पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश हमारे पुत्र हैं। लिहाजा उनको हमारा स्‍वाभाविक रूप से आशीर्वाद है।
वहीं इस बात से खुश होकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- नेताजी जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद. अखिलेश यादव से जुड़े सवाल पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश मेरे पुत्र हैं तो उनको मेरा आशीर्वाद, लेकिन मैं उनके फैसले से सहमत नहीं हूं. जो जुबान का पक्का नहीं, वह किसी का नहीं हो सकता. अखिलेश के जिन फैसलों से खुश नहीं वह जल्द बताऊंगा। इससे पहले 23 तारीख को समाजवादी पार्टी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुलायम सिंह और उनके भाई शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए थे, जब​कि इस पार्टी को उन्होंने ही 25 साल पहले बनाया था। इससे पहले पिछले दिनों मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव के समर्थक राम गोपाल यादव को लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से हटा दिया था और उनके स्थान पर शिवपाल यादव को नया सचिव बना दिया था। इन सबके चलते माना जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव सपा से अलग नई पार्टी का गठन कर सकते हैं लेकिन मुलायम सिंह ने साफ तौर पर ऐसा करने से मना कर दिया।

Related Articles

Back to top button