राज्यराष्ट्रीय

नई भाजपा सरकार करवाएगी रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील की जांच

robert-vadraचंडीगढ़। सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ से जुड़े गुडग़ांव के विवादित लैंड डील मामले की दोबारा से जांच की जाएगी। हरियाणा में नई भाजपा सरकार वाड्रा के विवादित लैंड डील मामले की जांच करेगी। भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, ‘हम सभी भूमि घोटालों की जांच करेंगे जिनमें से एक वाड्रा लैंड डील भी है। हम इस बात की जांच करेंगे की हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान विभन्न प्रॉजेक्ट्स के लिए भूमि आंवटन में कानून को तोड़ा तो नहीं गया है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी रैलियों में वाड्रा लैंड डील मामले की जांच की अपील की थी। चुनाव आयोग ने पाया कि इस डील को आचार संहिता लागू होने के पहले ही कानूनी जामा पहनाया जा चुका था। मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि गुडग़ांव में डीएलएफ और वाड्रा स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी के बीच 58 करोड़ की डील हरियाणा में कांग्रेस के कुशासन की प्रतीक बन गई है। इससे पहले सूत्रों ने बताया कि नई सरकार द्वारा शिखोपुर गांव में तीन एकड़ जमीन की उस डील को भी रद्द करने की संभावना है जिसने भ्रष्टाचार के आरोपों को 10 जनपथ के दरवाजे तक ला दिया था और लोकसभा चुनावों के दौरान यूपीए-2 की सरकार को हिला कर रखा दिया था।

Related Articles

Back to top button