अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

नए साल की शुरुआत के साथ ब्रिटेन देगा भारत को झटका

modi-cameroon-5684c8a38d0a8_lयूनाइटेड किंगडम से भारत को मिलने वाली आर्थिक सहायता 1 जनवरी से बंद हो जाएगी। ब्रिटेन ने यह निर्णय तीन साल पहले ही ले लिया था। ब्रिटेन में लोगों का कहना था कि भारत ने आर्थिक तरक्की की है और अब उसे ब्रितानी मदद की जरूरत नहीं रह गई है।सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन के डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल डेवेलपमेंट (डीएफ़आईडी) की मदद से केन्द्र समेत मध्य प्रदेश, ओडिशा और बंगाल में 26 सरकारी क्षेत्र की परियोजनाएं चल रही हैं

केन्द्र का कहना है कि यूनाइटेड किंगडम ने विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के लिए वर्ष 2013-14 में 855.01 करोड़ रुपए, 2014-15 में 601.77 करोड़ रुपए और वर्ष 2015-16 में 190.06 करोड़ रुपए की सहायता दी है।

ब्रिटेन में भारत को आर्थिक सहायता का विरोध करने वालों का कहना था कि आखिरकार ब्रितानी करदाताओं का पैसा एक ऐसे देश में गरीबी उन्मूलन के लिए क्यों दिया जाना चाहिए, जिसका जबर्दस्त अंतरिक्ष कार्यक्रम है, जहां ब्रिटेन से अधिक अरबपति हों और जो खुद ही जरूरतमंद देशों को करोड़ों पाउंड की मदद करता है।

Related Articles

Back to top button