राष्ट्रीय

नए साल के पहले दिन बुझे चिराग, टैंकर-बस की भिड़ंत में 5 मरे, 13 घायल

accident-568644d8e5edd_lजैसलमेर रोड पर बम्बोर गांव के पास एक निजी बस की डीजल टैंकर से भिड़ंत में पांच जनों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। इस दुर्घटना में तेरह अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से टैंकर चालक सहित चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ये बस जोधपुर से भणियाणा व भैंसड़ा गांव जा रही थी।

मृतकों व घायलों को एक अन्य बस में सवार यात्रियों की मदद से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। सूचना पर झंवर व बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर झंवर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बस में करीब 35 लोग सवार थे।

झंवर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि जोधपुर से एक निजी बस सुबह सात बजे भणियाणा व भैंसड़ा गांव के लिए निकली। जैसलमेर रोड पर बम्बोर गांव के नजदीक सामने से एक डीजल टैंकर आ रहा था। रफ्तार तेज होने की वजह से सामने से आ रहे डीजल टैंकर से बस की जोरदार टक्कर हो गई।

टैंकर चालक ने दिशा बदलकर दुर्घटना से बचने का प्रयास भी किया, लेकिन सड़क पर चल रहे मरम्मत कार्य से उसका संतुलन नहीं बन पाया। संतुलन खोने से बस सड़क से उतरकर बिजली के पोल से जा टकराई और खेत में जा कर दायीं ओर को पलट गई। वहीं टैंकर दूसरी ओर मिट्टी में धंस गया।

बस और टैंकर की टक्कर इतनी जोरदार और भयावह थी कि दोनों वाहन चकनाचूर हो गए। बस तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और टैंकर का अगला हिस्सा भी चकनाचूर हो गया। बस के सभी कांच टूट गए। बस बॉडी के परखच्चे उड़ गए। दायीं ओर के हिस्से की हालत देख कर ही समझा जा सकता है कि टक्कर कितनी खतरनाक रही होगी।

अन्य बस सवार यात्रियों ने की मदद

जोधपुर की तरफ आ रही एक अन्य बस इस हादसे का गवाह बनी। अन्य बस यात्रियों की मदद से क्षतिग्रस्त बस के कांच तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान बस में सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने प्राइवेट वाहनों और 108 एंबुलेंस की सहायता से मृतकों और घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में मचा हाहाकार, रोने लगे परिजन

घायल और मृतकों के अस्पताल पहुंचने पर वहां हाहाकार मच गया। अस्पताल के आंगन में चारों ओर खून ही खून नजर आ रहा था। सभी डॉक्टर्स घायलों के उपचार में लग गए। अस्पताल प्रशासन की ओर से जब दुर्घटना से आहत लोगों के परिजनों को सूचित किया गया, तो बौखलाए हुए से वे हॉस्पिटल पहुंचे। मृतकों के परिजन खुद को संभाल नहीं पाए और रोने लगे। अस्पताल में मातम का सा माहौल छा गया।

पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल

सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ और पुलिस उपायुक्त वेस्ट समीर कुमार सिंह मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे। यहां वे मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया, वहीं घायलों के बारे में जानकारी ली। सब इंस्पेक्टर गोविंद व्यास और एएसआई उम्मेद सिंह मृतकों की शिनाख्त कर शव परिजनों को सुपुर्द करने की कार्रवाई कर रहे हैं। पांच मृतकों में से चार शव की शिनाख्त हो चुकी है। एक मृतक की पहचान की जा रही है।

इन्होंने तोड़ा दम

1. धन्नाराम (28)पुत्र बिरमाराम, निवासी बलाड़ फलसूंड गांव जैसलमेर

2. मनोहर जहां (48) पत्नी बिलाल खान निवासी बरकतुल्लाह खान कॉलोनी आखलिया चौराहा जोधपुर

3. रूपाराम (50) पुत्र रुघनाथ गोदारा निवासी ढांढणिया गांव बालेसर

4. शिवसिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी चांदसमा जैसलमेर

5. शव की शिनाख्त जारी है।

ये हुए घायल

सड़क दुर्घटना में कुल तेरह लोगों के घायल होने की सूचना है। जिसमें से 11 लोगों की पहचान हो गई है। दो लोगों की पहचान के प्रयास चल रहे हैं।

तुलछाराम मेघवाल (24) निवासी पोकरण

माधाराम (28) निवासी जेठानिया

टैंकर ड्राइवर देवी सिंह (50) निवासी भीमजी का गांव, बाप

गोरधन सिंह (35) निवासी सूरसागर

मांगीलाल विश्नोई (29) निवासी खारा गांव, फलोदी

विकास विश्नोई (15) निवासी सांवरीज

माणक राम (29) निवासी खोखसर गिडा, बाड़मेर

मदनलाल (23) निवासी बाप

महेश माली (32) निवासी सूरसागर

बिरमाराम (57) निवासी बलाड़ फलसूंड गांव जैसलमेर

राजकुमार विश्नोई

कोई काम कर के लौट रहा था, कोई काम से जा रहा था

मृतकों में शामिल धन्नाराम अपने पिता बिरमाराम के साथ जोधपुर से चैक अप करवा के जैसलमेर स्थित अपने गांव फलसूंड जा रहा था। वह बीमार था, लेकिन ठीक होने की उम्मीद सड़क हादसे ने लील ली। महिला मृतक मनोहर जहां पेशे से नर्स है।

बाड़मेर जिले के गंगावास गांव की डिस्पेंसरी में ड्यूटी देने जा रही थी। नहीं मालूम था कि मरीजों की सेवा करने का अब उसे एक भी मौका नहीं मिलेगा। एक अन्य मृतक रूपाराम अपने गांव लौट रहा था, लेकिन इस हादसे ने उसके घरवालों को हमेशा के लिए रूपाराम के इंतजार में छोड़ दिया।

बस के दायीं हिस्से में बैठे लोग हुए चोटिल

सभी मृतकों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से हुई। ये सभी ड्राइवर की तरफ वाली दायीं सीटों पर बैठे थे। टैंकर से टक्कर के बाद बस दायीं ओर पलटी खा गई थी। इसी वजह से बस के दायीं हिस्से में बैठे लोग बुरी तरह घायल हो गए और मरने वाले भी बस के इसी हिस्से में बैठे थे।

बस चालक का सुराग नहीं, मामला दर्ज

झंवर पुलिस ने बताया कि बस चालक का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक फरार है। लेकिन एक मृतक और दो घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसलिए कुछ भी कहना मुश्किल है।

फिलहाल मृतक धन्नाराम के पिता बिरमाराम की शिकायत पर झंवर थाने में केस दर्ज किया गया है। बिरमाराम हादसे में अपना बेटा गंवा चुका है। पेशे से रेवेन्यू इंस्पेक्टर बिरमाराम खुद भी इस हादसें में घायल हुआ है। 

Related Articles

Back to top button