राष्ट्रीय

नए साल पर बिहार के मंत्रियों ने घोषित की संपत्ति, डिप्‍टी सीएम से भी गरीब हैं सीएम नीतीश

nitish-kumar_650x400_71446046799पटना: नए साल का पहला दिन है और बिहार में ये समय है सभी मंत्रियों के अपनी संपत्ति और देनदारियों की घोषणा करने का। और पिछले कुछ सालों से जारी चलन के अनुसार, इस साल भी सभी मंत्रियों ने अपनी अपनी संपत्ति और देनदारियों की घोषणा की है और उसे बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड भी किया है।

बात अगर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की करें तो, उन्‍होंने अपने पास नई फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कार होने की भी घोषणा की है। लेकिन एक बार फिर चल-अचल संपत्ति के मामले में नीतीश के बेटे निशांत उनसे ज्‍यादा अमीर है।

नीतीश के पास 40566 रुपये नकद है जबकि उनकी चल संपत्ति की कुल कीमत 18,97,634 रुपये है जिसमें एक लैपटॉप, कंप्‍यूटर, एसी, ट्रेडमिल, वाशिंग मशीन, वाशिंग मशीन, माइक्रावेव अवन आदि शामिल हैं। जबकि नीतीश के बेटे के पास 94,08,322 रुपये की चल संपत्ति है जिसमें सोने के गहने, पोस्‍ट ऑफिस में बचत और जमा बॉन्‍ड शामिल हैं। नीतीश कुमार के पास 40 लाख रुपये की अचल संपत्ति है जबकि उनके बेटे के पास 1,20,18,519 रुपये की अचल संपत्ति है।

अगर लालू प्रसाद के बेटों तेज प्रताप और तेजस्‍वी यादव से तुलना की जाए तो ये दोनों ज्‍यादा अ‍मीर हैं।

तेज प्रताप के पास बीएमडब्‍ल्‍यू कार है जिसकी कीमत 29,43,097 रुपये और एक मोटरसाइकिल भी है जिसकी कीमत 15,46,000 रुपये है। इसके अलावा 456046 रुपये नकद उनके बैंक खाते में जमा हैं और शेयर बाजार में उन्‍होंने कुल 25,10,000 रुपये का निवेश कर रखा है। जबकि उनके पास 79,27,500 रुपये की अचल संपत्ति है।

जबकि तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्‍वी यादव के पास 22,55,722 रुपये की चल संपत्ति जबकि 91,52,500 रुपये की अचल संपत्ति है। तेजस्‍वी का दावा है कि उन्‍होंने ये पैसा आईपीएल टूर्नामेंट खेलने के दौरान कमाए थे।

मंत्रियों में सबसे अमीर हैं जल संसाधन मंत्री लल्‍लन सिंह जिनके पास 37,71,446 रुपये की चल संपत्ति जबकि 4,01,25,600 रुपये की अचल संपत्ति है। और सबसे गरीब मंत्री हैं अनीता देवी जिनके पास 8,47,800 की चल संपत्ति है।

 

Related Articles

Back to top button